जयपुर : BJP बैठक में पंचायत चुनाव के टिकटों पर भिड़े सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा

By: Ankur Sat, 14 Aug 2021 11:20:19

जयपुर : BJP बैठक में पंचायत चुनाव के टिकटों पर भिड़े सांसद रामचरण बोहरा और पूर्व विधायक कैलाश वर्मा

BJP मुख्यालय में शनिवार को जयपुर जिले की बैठक हुई जिसमें टिकट वितरण को लेकर दिनभर मंथन चला। कोर कमेटी की बैठक भी बुलाई। सभी 6 जिलों के नामों को अंतिम रूप दे दिया गया। जिन्हें टिकट दिए जाएंगे, उन्हें फोन से सूचना दे दी जाएगी। इस बीच कई जिलों में टिकटों को लेकर खींचतान सामने आ रही है। जयपुर जिले की सांगानेर और बगरू क्षेत्र में टिकटों को लेकर कलह शुरू हो गई है। बैठक में सांसद रामचरण बोरा और बगरू से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा भिड़ गए। टकराव यहां तक बढ़ गया कि सांसद रामचरण बोहरा बैठक छोड़कर चले गए। बाद में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ उनको मनाकर ले आए।

टकराव तब शुरू हुआ, जब सांगानेर में पंचायत समिति सदस्यों और जिला परिषद सदस्य के टिकट पर चर्चा हो रही थी। बगरू से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा ने कहा कि सांसद बोहरा खुद की चलाते हैं। किसी की नहीं सुनते। इस पर बोहरा ने वर्मा के आरोपों को गलत ठहराया। आपत्ति जताई। दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। रामचरण बोहरा नाराज होकर बैठक से बाहर आ गए। बोहरा के पीछे-पीछे उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ आए और उन्हें समझाकर वापस अंदर ले गए। बाहर मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी यह सब देखा।

हांलाकि जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने नाराजगी से ही इनकार कर दिया और कहा कि टिकट बंटवारे को लेकर हमारे यहां किसी तरह का विरोध नहीं है। BJP के विधायक, सांसद, नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़े :

# तालिबान की मुट्‌ठी में अफगानिस्तान, कुछ ही दिनों में काबुल भी होगा कब्जे में

# जयपुर : बंदर के पेट पर जख्म से बह रहा था खून जिसे ठीक कराने पहुंचा अस्पताल, बेड पर कराया इलाज

# दर्शकों ने राहुल पर फेंके शराब की बोतल के ढक्कन, कोहली पर टिप्पणी कर फंसे पराग और चोपड़ा बोले...

# बाड़मेर : प्रेमी जोड़े ने शादी की तो पंचों ने परिवारों को समाज से बहिष्कृत कर लगाया 34 लाख का जुर्माना

# छत्तीसगढ़ : 14 लाख रुपये के सामूहिक इनाम वाले तीन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अबतक 403 कर चुके सरेंडर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com